रायपुर : सामाजिक संस्थाओं की मदद से बेसहारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा भोजन
रायपुर में रेल्वे स्टेशन के आसपास 150 बेसहारा और निराश्रित लोगों तक भोजन पहुंचाया गया। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। सरकार ने नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बंद के दौरान समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन और सामाजिक सहयोग से राजधानी रायपुर में रेल्वे स्टेशन के आसपास 150 बेसहारा और निराश्रित लोगों तक भोजन पहुंचाया गया।
सामाजिक संस्था सिक्ख फोरम और मानसिक विकास केंद्र आकांक्षा लायंस स्कूल के बच्चों ने भोजन तैयार करने, भोजन की सुरक्षित पैकिंग और वितरण में सहयोग किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसे बेसहारा लोगों का चिन्हांकन कर उनके लिए भोजन सहित आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Next Story