सीएम की पत्नी ने श्रद्धालुओं को बांटा मास्क और दवाइयां, गुजरात से पहुंचे थे अभनपुर
चंपारण अभनपुर में गुजरात के राजधानी अहमदाबाद से आये तकरीबन 94 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना (COVID-19) के संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉगडाउन के चलते चंपारण अभनपुर में गुजरात के राजधानी अहमदाबाद से आये तकरीबन 94 श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल को लगी तो उन्होंने वहां पर कपड़े से बने 200 मास्क, 100 से अधिक एंटीसेप्टिक साबुन और दूध के पैकेट की व्यवस्था करवाई। इसके अलावा वहां रुके सभी श्रद्धालुओं से शांति बनाने की अपील की और कहा कि- 'उनके दवा एवं अन्य रोजमर्रा के सामग्रियों की व्यवस्था करवाई जाएगी।'
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि- 'मुक्तेश्वरी बघेल की दरियादिली और सहयोग को देखकर गुजरात से आए श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू आ गये और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके धर्मपत्नी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि हजारों किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनेपन का अहसास हो रहा है।'