रायपुर : दुकान खुलने के नियमों में हुआ बदलाव, शासन ने जारी किये आदेश
शॉपिग और मार्केटिग कांप्लेक्स की दुकानें खुलेंगी मगर एक दिन में आधी दुकानों को खोलने की ही अनुमति होगी। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। राजधानी में सोमवार से दुकान खोलने के नियमों में बदलाव किया गया है। शॉपिग और मार्केटिग कांप्लेक्स की दुकानें खुलेंगी मगर एक दिन में आधी दुकानों को खोलने की ही अनुमति होगी। आधी दुकानें एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी। रविवार को दुकानें बंद रखनी होंगी। वहीं सुबह 7 बजे से शाम 7 के बाद कर्फ्यू रहेगा।
इसके लिए पंडरी स्थित 6 कपड़ा मार्किट को 4 दिनों तक खोलने की अनुमति मिली है। सोमवार, और बुधवार एक लाइन और मंगलवार और गुरुवार को दूसरी लाइन की दुकानें खोली जाएंगी।
देखिये सूची
Next Story