31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्थान रहेंगे बंद, नगरीय प्रशासन सचिव ने दिए निर्देश
सार्वजनिक पुस्तकालय तथा सरकारी, गैरसरकारी जिम, स्वीमिंग पुल एवं वाटर पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सभी सार्वजनिक जगहों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश जारी किये गये हैं। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी सार्वजनिक पुस्तकालय तथा सरकारी, गैरसरकारी जिम, स्वीमिंग पुल एवं वाटर पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
यह निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र भेज कर दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए।
Next Story