CG Breaking : पूर्व मंत्री नेताम के PSO ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पुलिस के हाथ
मृतक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या के पहले एक कॉपी (नोटबुक) में सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 21 May 2020 4:59 PM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के PSO प्लाटून कमांडर छत्रराम साईतोड़े के फ़ांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि राजधानी के शांतिनगर सिंचाई कॉलोनी स्थित सरकारी आवास G-75 में साईतोड़े ने फांसी लगा ली।
जानकारी मिल रही है कि मृतक जवान ने आत्महत्या के पहले एक कॉपी (नोटबुक) में सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। राजधानी की सिविल लाइंस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Story