जांजगीर : गर्भवती महिला और अजन्मे बच्चे की मौत, जम्मू-कश्मीर से परिवार के साथ लौटी थी
24 मई से महिला क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन थी। पढ़िए पूरी खबर-

जांजगीर। गर्भवती महिला की जिला अस्पताल में मौत होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला 8 माह की गर्भवती थी और 24 मई से क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन कर दी गई थी।
यह घटना जांजगीर चाम्पा की है, जहां पामगढ़ क्षेत्र के लोहसी की रहने वाली लक्ष्मीन बाई साहू अपने पति और परिवार के साथ रोजी-रोटी की तलाश में जम्मू कश्मीर गई थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से महिला अपने परिवार के साथ 24 मई को जांजगीर चाम्पा लौटी थी। इसके बाद इन्हें हथनेवरा के क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था।
महिला को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां 2 घंटे बाद जब प्रसव की तैयारी की गई तो डॉक्टर्स ने बताया कि महिला की मौत से पहले गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी।
इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा पहले से कमजोर था इसलिए बच्चे की मौत हो गई। वहीं जन्म से पहले ही शिशु और महिला की मौत से परिजन दुखी हैं।