गरीब महिला ने डायल-112 में कॉल कर मांगी मदद, फ़रिश्ता बनकर राशन देने पहुंची पुलिस
कोटा थाना में पदस्थ आरक्षक राधेश्याम मरावी व 112 वेन का पायलट अनिल पंकज ने महिला को राशन का समान व्यवस्था कराई. जिस पर पूरा परिवार उन्हें तहेदिल से आभार व्यक्त किया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 3 April 2020 4:01 PM GMT
कोटा. लॉक डाउन में पुलिस के कई प्रकार के चेहरे सामने आये वही पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है। कोटा थाने की 112 वेन टीम ने ग्राम पंचायत करवा से कॉल आया कि घर में खाने के लिए कुछ भी नही जिस पर 112 वेन ने कॉलर प्रार्थिया के घर राशन लेकर पहुँचे. आपको बता दें कि प्रार्थिया उषा पात्रे पति संतोष पात्र उम्र 35 वर्ष निवासी करवा सतनामी मोहल्ला में रहती है. जिसने 112 वेन की टीम को बताई की उसके चार बच्चे हैं एवं पति बीमार रहता है. घर में खाने पीने का कुछ समान नहीं है. लॉकडाउन की वजह से 144 धारा लगी हुई जिसकी वजह से उसका कामकाज सब बन्द है. घर में ना तो पैसे है और ना ही राशन. जिस पर कोटा थाना में पदस्थ आरक्षक राधेश्याम मरावी व 112 वेन का पायलट अनिल पंकज ने महिला को राशन का समान व्यवस्था कराई. जिस पर पूरा परिवार उन्हें तहेदिल से आभार व्यक्त किया है.
Next Story