जयस्तंभ चौक में चल रहे शाहीन बाग़ के आंदोलकारियों को पुलिस ने खदेड़ा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
रायपुर एडिशनल एसपी, सीएसपी और 10 टीआई के साथ भारी संख्या में पुलिस बल जयस्तंभ चौक पहुंचे हुए हैं. पुलिस ने पहले ही प्रदर्शन बन्द करने का अल्टीमेटम दिया था. बलवा की स्थिति से निपटने पुलिस की विशेष टीम भी तैनात है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 2 March 2020 4:53 PM GMT
रायपुर. जय स्तंभ में प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के आंदोलनकारियों को प्रशासन ने खदेड़ दिया है. जय स्तम्भ चौक में 2 महीने से चल रहे प्रदर्शन को बंद करने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रदर्शन में देर रात तक रोज़ भीड़ जुटती थी. शाहीन बाग के समर्थन में 2 महीने से प्रदर्शन चल रहा था.
रायपुर एडिशनल एसपी, सीएसपी और 10 टीआई के साथ भारी संख्या में पुलिस बल जयस्तंभ चौक पहुंचे हुए हैं. पुलिस ने पहले ही प्रदर्शन बन्द करने का अल्टीमेटम दिया था. बलवा की स्थिति से निपटने पुलिस की विशेष टीम भी तैनात है.
Delete Edit



Next Story