सब्जियां खरीदने उमड़ पड़ी लोगों की हुजूम, एसपी-तहसीलदार को पहुंचकर बंद कराना पड़ा सब्जी मार्केट
सभी सब्जी विक्रेताओं को पुराने सब्जी मंडी से हाई स्कूल मैदान भेजा गया. लोग जब दोपहर बाद पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी लेने पहुँचे, तो हाई स्कूल मैदान में मार्केट शिफ्ट होने की जानकारी मिली. बस इसके बाद हड़बड़ी में लोग हाई स्कूल मैदान पहुचने लगे. सब्जी लेने के लिए यहाँ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

जांजगीर-चाम्पा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जनता को बचाने शासन-प्रशासन तमाम तरह की कोशिश कर रही है. लेकिन आम लोग ही लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जांजगीर के सब्जी मार्केट की भीड़ इस बात का जीता जागता उदाहरण है.
लॉक डाउन का पालन कराने और कोरोना के संक्रमण को रोकने जांजगीर में जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल का साइड इफेक्ट होता दिख रहा है. दरअसल पुराने सब्जी मंडी में जगह की कमी को देखते हुए प्रशासन ने 25 मार्च को हाईस्कूल मैदान को सब्जी मार्केट बनाया.
सभी सब्जी विक्रेताओं को पुराने सब्जी मंडी से हाई स्कूल मैदान भेजा गया. लोग जब दोपहर बाद पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी लेने पहुँचे, तो हाई स्कूल मैदान में मार्केट शिफ्ट होने की जानकारी मिली. बस इसके बाद हड़बड़ी में लोग हाई स्कूल मैदान पहुचने लगे. सब्जी लेने के लिए यहाँ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस और प्रशासनिक अमले को मौके पर पहुचना पड़ा. तहसीलदार प्रकाश चन्द्र साहू पहले मौके पर पहुँचे. इसके बाद एसपी पारुल माथुर भी अपनी टीम के साथ पहुँच गई. लोगों को घर वापस भेजा गया. साथ ही स्थिति को देखते हुए निर्धारित समय शाम 6 बजे से पहले ही सब्जी मार्केट को बंद करा दिया गया.
बता दें कि जांजगीर में अब हाई स्कूल मैदान के अलावा और कहीं भी सब्जी की बिक्री नहीं हो सकेगी. मास्क लगा कर ही खरीदी बिक्री के निर्देश दिए गए हैं. सब्जी खरीददारों से अकेले आने की अपील लोगों से की गई है. दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही हाई स्कूल मैदान का सब्जी मार्केट खुला रहेगा. लॉक डाउन का पालन कराने जिला प्रशासन ने ये पहल की है. लेकिन उल्टे इसका साइड इफेक्ट होता नजर आ रहा है.


