अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बंटा विपक्ष, धर्मजीत सिंह बोले- 'सुप्रीमो से चर्चा के बाद लेंगे फैसला'
भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव के फैसले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा के विधायक शामिल नहीं है।पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 16 March 2020 9:20 AM GMT
रायपुर। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर छत्तीसगढ़ का संयुक्त विपक्ष में बंट चुका है। भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव के फैसले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा के विधायक शामिल नहीं है। जेसीसीजे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा- 'पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी से चर्चा के बाद लेंगे फैसला।'
इसके अलावा बहुजन समज पार्टी भी विपक्ष के फैसले में साथ खड़ा नजर नहीं आ रहा है। सत्र के लिए भाजपा जेसीसीजे और बसपा ने संयुक्त विपक्ष का नारा दिया था लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर फिलहाल विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है। सिर्फ भाजपा के विधायकों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का निर्णय लिया है।
Next Story