Breaking
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
अर्बन नेटवर्क का बड़ा सूत्रधार नक्सली वेंकट चढ़ा पुलिस के हत्थे, नक्सलियों से मिलने बार्डर से हो रहा था दाखिल
बाघनदी क्षेत्र से जिले में दाखिल होने के दौरान रविवार को पुलिस ने अर्बन नेटवर्क के एक बड़े सूत्रधार मूर्ति उर्फ वेंकट को सामान के साथ गिरफ्तार कर नक्सल मोर्चे में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सल सहयोगी भारत सरकार के एक विभाग में शीर्ष अफसर के पद पर कार्यरत है।

टीम डिजिटल / हरिभूमि रायपुर23 Dec 2018 2:29 PM GMT
बाघनदी क्षेत्र से जिले में दाखिल होने के दौरान रविवार को पुलिस ने अर्बन नेटवर्क के एक बड़े सूत्रधार मूर्ति उर्फ वेंकट को सामान के साथ गिरफ्तार कर नक्सल मोर्चे में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सल सहयोगी भारत सरकार के एक विभाग में शीर्ष अफसर के पद पर कार्यरत है।
दुर्ग रेंज के आईजी जीपी सिंह ने बताया कि अर्बन नेटवर्क की अहम कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। आरोपी एक बड़ा नक्सल कैडर का है और नक्सल संगठन में शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों में इसको गिना जाता है।
आईजी सिंह ने कहा, मूर्ति उर्फ वेंकट को सामान के साथ पुलिस ने आज हिरासत में लिया है। आरोपी वेंकट भारत सरकार के नेशनल जीयोफिजिकल विभाग का अनुविभागीय अधिकारी है और वह 1980 से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को मजबूत बनाने में काफी अहम भूमिका अदा कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजनांदगांव जिले के अंदरूनी इलाकों में भी उसकी सांगठनिक गतिविधियों में भागीदारी रही है। आरोपी नक्सली वेकेंट ने 2016 में शीर्ष नक्सल कैडर दीपक तिलतुमड़े और देवजी के साथ छुईखदान के कौरवा के जंगल में लंबी बैठक की थी।
इसके बाद 2017 में भी उसने पगारझोला में तीन दिनों तक रहकर नक्सल संगठन पर मीटिंग ली थी। लंबे समय से उसकी आवाजाही पर पुलिस नजर रखे हुए थी। बताया जाता है कि भारत सरकार के कर्मचारी रहते हुए भी आरोपी वेंटक ने नक्सलियों के साथ मिलकर कई जवाबदारी को पूरा किया है।
Latest News, पॉलिटिकल, मनोरंजन, खेल, करियर, धर्म और अन्य खबरों के लिए Facebook से जुड़ें और Twitter पर फॉलो करें
Follow Next Story