एक लाख रुपए की फिर उठाईगिरी, शहर में नाकाबंदी
रामपुर आईटीआई एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर शिक्षक महेंद्र पाल घर जा रहे थे. थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर बाइक सवार फरार हो गए.

X
कोरबा. बालको थाना अंतर्गत चेकपोस्ट के पास फिर उठाईगिरी हुई है. बाइक सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. बालको सोनपुरी निवासी शिक्षक महेंद्र पाल सिह कंवर के साथ घटना घटी है.
रामपुर आईटीआई एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर शिक्षक महेंद्र पाल घर जा रहे थे. थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर बाइक सवार फरार हो गए. पुलिस ने शहर में की नाकेबन्दी की है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
Next Story