Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

डेढ़ लाख नगद, सवा लाख के सोने-चांदी के सिक्के तिजोरी समेत गायब, बंद ऑफिस चोरों ने बोला धावा

दीवार पर फिक्स तिजोरी निकालकर ले गये चोर। पढ़िए पूरी खबर-

डेढ़ लाख नगद, सवा लाख के सोने-चांदी के सिक्के तिजोरी समेत गायब, बंद ऑफिस चोरों ने बोला धावा
X

रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन के बीच इंजीनियर के कार्यालय में चोरी हो गई। चोर डेढ़ लाख नगदी, सोने-चांदी के सिक्के समेत तिजोरी भी ले उड़े। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

यह मामला आजाद चौक थाना इलाके का है। कंकालीपारा निवासी सिविल इंजीनियर कारोबारी सोहन ताम्रकार के आफिस में चोर ने डेढ़ लाख रुपए कैश, एक लाख 20 हजार रुपए के सोने और चांदी के सिक्के चुरा लिये हैं।

पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण सिविल इंजीनियर सोहन ताम्रकार का मुकुट नगर स्थित ऑफिस बन्द था। चोर दीवार पर फिक्स तिजोरी निकालकर ले गये हैं।

और पढ़ें
Next Story