सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से होकर जा रहे श्रमिकों को चरणपादुका का वितरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जरूरतमंदों को राजनांदगांव के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट जो अन्य राज्यो से आये प्रवासियो के सुविधा के लिए बनाए गए है (बाघनदी ,सल्हेवारा , गातापार ,बोरतलाव कोहका ) केंद्रों में चरण पादुका का वितरण किया जा रहा है।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 16 May 2020 6:13 PM GMT
रायपुर. कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों, यात्री जो भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ आ रहें है और बिना चरण पादुका के तकलीफ में थे और पैरों में पीड़ा हो रही थी, उनके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जरूरतमंदों को राजनांदगांव के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट जो अन्य राज्यो से आये प्रवासियो के सुविधा के लिए बनाए गए है (बाघनदी ,सल्हेवारा , गातापार ,बोरतलाव कोहका ) केंद्रों में चरण पादुका का वितरण किया जा रहा है।
Next Story