छत्तीसगढ़ में अब राजकीय गमछा बनाया जाएगा, डिजाइन तय करने प्रतियोगिता का होगा आयोजन
राजकीय गमछा संस्कृति विभाग तैयार करेगा. बता दें कि असम, ओडिशा व आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में राजकीय गमछा बनाया गया है. गमछे का सरकारी आयोजनों में प्रयोग होता है. इसी की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी राजकीय गमछा का प्रयोग होगा.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 19 Feb 2020 12:48 PM GMT
रायपुर. राजकीय गीत के बाद अब राजकीय गमछा बनाया जाएगा. गमछा असम, ओडिशा समेत अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ा होगा. गमछा में अंकित करने प्रदेशभर से डिज़ाइन मंगाए जाएंगे. डिजाइन तय करने प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सलेक्टेड डिजाइन को राजकीय गमछे में स्थान मिलेगा. ये गमछा सभी शासकीय आयोजनों में अतिथियों को पहनाया जाएगा.
राजकीय गमछा संस्कृति विभाग तैयार करेगा. बता दें कि असम, ओडिशा व आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में राजकीय गमछा बनाया गया है. गमछे का सरकारी आयोजनों में प्रयोग होता है. इसी की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी राजकीय गमछा का प्रयोग होगा.
Next Story