Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं, कृषि मंत्री चौबे ने बताई पूरी बात

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार से राज्य का जो अधिकार है, वह दे दे तो प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब नही होगी। पढ़िए पूरी खबर-

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं, कृषि मंत्री चौबे ने बताई पूरी बात
X

रायपुर। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती संबंधी खबरों को प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गलत बताया है। एक बातचीत में उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति अच्छी है। सिर्फ अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाई गई है।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार से राज्य का जो अधिकार है, वह दे दे तो प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब नही होगी। केंद्र की तरफ से जो टैक्स का 1600 करोड़ राज्य को मिलना चाहिए, GST का 1500 करोड़ का हिस्सा भी नही आया है। रोजगार गारंटी, रॉयल्टी की राशि नही मिली है।

अगर केंद्र सरकार राज्य की राशि को जारी करे तो प्रदेश की वित्तीय स्थिति ज्यादा ठीक हो जाएगी। अभी वेतन कटौती जैसी कोई बात आगे नही बढ़ी है।



और पढ़ें
Next Story