भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के तात्कालिक विधायक भीमा मंडावी व उनके चार सुरक्षाबलों की आईईडी ब्लाष्ट कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. मामले की जांच करने 17 मार्च को NIA को सौंपी गई थी जिसमें यह पहली गिरफ्तारी की गई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 8 April 2020 2:49 PM GMT
जगदलपुर. भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम भीमा ताती और मड़काराम ताती बताया जा रहा है, जो दंतेवाड़ा जिले के टिकनपाल के निवासी हैं. NIA ने इन दोनों नक्सलियों को एनआईए की विशेष न्यायाधीश सुमन इक्का के कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह की रिमांड पूछताछ के लिए मांगा था, पर विशेष न्यायाधीश द्वारा केवल 5 दिनों की रिमांड दी गई है.
9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के तात्कालिक विधायक भीमा मंडावी व उनके चार सुरक्षाबलों की आईईडी ब्लाष्ट कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. मामले की जांच करने 17 मार्च को NIA को सौंपी गई थी जिसमें यह पहली गिरफ्तारी की गई है.
Next Story