एनजीओ और जनप्रतिनिधि नहीं बांटेंगे रसद सामग्री, जिला प्रशासन ही पहुंचाएगा घर-घर राशन
जनप्रतिनिधि और एनजीओ अब राशन और भोजननहीं बाँटेंगे. ज़िला प्रशासन ही घर-घर राशन और भोजन पहुंचाएगा. इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. जारी किये गए आदेश के अनुसार कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये फैसला लिया गया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 12 April 2020 6:02 PM GMT
रायपुर. जनप्रतिनिधि और एनजीओ अब राशन और भोजननहीं बाँटेंगे. ज़िला प्रशासन ही घर-घर राशन और भोजन पहुंचाएगा. इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. जारी किये गए आदेश के अनुसार कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये फैसला लिया गया है.
Next Story