कोरोना संकट के बीच थोड़ी राहत भरी खबर, मरकज से लौटा कोरोना पॉजिटिव किशोर एम्स से डिस्चार्ज
कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर है. कटघोरा से एम्स में लाए गए 16 वर्षीय किशोर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन ने किशोर को डिस्चार्ज किया है.

X
रायपुर. कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर है. कटघोरा से एम्स में लाए गए 16 वर्षीय किशोर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन ने किशोर को डिस्चार्ज किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि कोरोना के अन्य सभी मरीज जल्द ठीक हो जाएंगे. प्रदेश में अब कुल 18 में से 10 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित 8 मरीजों का इलाज जारी है.
Next Story