नेत्रदान के संदेश को घर-घर पहुचाने की जरूरत : बृजमोहन अग्रवाल
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से आठ सितम्बर) का छत्तीसगढ़ में शुभारंभ किया।

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से आठ सितम्बर) का छत्तीसगढ़ में शुभारंभ किया। राजधानी रायपुर के भीमराव अम्बेडकर चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित शुभारंभ समारोह में अग्रवाल ने पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान के प्रति जन - जागरूकता लाने के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान का संदेश हर घर में पहुंचना चाहिए। इससे लोग नेत्रदान का महत्व समझेंगे। अग्रवाल ने नेत्रदान से संबंधित स्टीकर छपवाने के लिए स्वेच्छानुदान मद से 25 हजार रूपए की स्वीकृति दी और कहा कि स्टीकर घर-घर में लगना चाहिए। अग्रवाल ने इस अवसर पर सेवा सामाजिक संस्थान और विगर फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के मौके पर आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का शुभारंभ भी किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App