छत्तीसगढ़ः 15 नक्सलियों की मौत के बाद बौखलाए नक्सली, दो बसों और एक ट्रक में लगाई आग
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हमला करते हुए दो बसों और एक ट्रक को जला दिया है। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Aug 2018 10:50 AM GMT Last Updated On: 10 Aug 2018 10:50 AM GMT
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हमला करते हुए दो बसों और एक ट्रक को जला दिया है। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। आये दिन यहां नक्सली घटना होने की खबर मिलती रहती है।
Naxals set two buses and a truck ablaze in Chhattisgarh's Dantewada yesterday pic.twitter.com/wQ7KE9E6aJ
— ANI (@ANI) August 10, 2018
इस घटना के दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार दिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बुधवार शाम की है। नक्सलियों ने धुरली और गामवाड़ा गांव के बीच इस बसों को जलाया है।
मिली जानकारी के अनुसार किरनदुल से रायपुर आ रही बसों को नक्सलियों के एक दल ने रोक लिया और फिर सभी यात्रियों को उतरने को कहा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद नक्सलियों ने बसों को आग के हवाले कर दिया।
उसी समय आ रहे ट्रक को भी रोका और उसके चालक और सहचालक को उतारकर उसमें भी आग लगा दी। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को नक्सलियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है। नक्सलियों के इस हमले के कारण काफी नुकसान हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story