बच्चा चोरी की अफवाह में गूंगे युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा
बच्चा चोरी के आरोप में एक गूंगे व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। लोगों ने उसका शरीर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उससे पीट-पीटकर घायल कर दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Jun 2018 2:31 PM GMT
बच्चा चोरी के आरोप में एक गूंगे व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। लोगों ने उसका शरीर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उससे पीट-पीटकर घायल कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के आसना गांव का है। जहां बच्चा चोरी के आरोप में एक गूंगे युवक की पिटाई की गई। उसे खंभे से बांधा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया में बच्चा चोरी के वीडियो में भूपेंद्र नाम के एक युवक की पहचान करते हुए शहर के नरेस बोरवेल के मालिक कमलेश ठाकुर भी कोतवाली पहुंचे। जिनकी बात सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
Mute man accused of stealing an infant, tied up and thrashed in Chhattisgarh's Jagdalpur.Police begin investigation pic.twitter.com/dPsFLkqE0f
— ANI (@ANI) June 3, 2018
उन्होने बताया कि ग्रामीण जिस युवक को बच्चा चोर बता रहे हैं, उसका नाम भूपेंद्र है और वह जन्म से ही गूंगा है। युवक तीन साल से उनके यहां मुंशी का काम करता है। उनके कहने पर ही भूपेंद्र गुरुवार की सुबह बाइक लेकर काम के सिलसिले में बकावंड की ओर निकला था। बीच रास्ते में उसे प्यास लगी और वह रास्ते में पड़ने वाले गांव आसना के सड़क किनारे हैंडपंप में पानी-पीने के लिए उतरा था। जहां हैंडपंप के सामने एक बच्ची खेल रही थी। जिससे भूपेंद्र ने इशारे से हैंडपंप के पास से हटने को कहा। जिससे घबराकर बच्चीअपने घर की ओर भागने लगी।
ये भी पढ़ेंः गृह मंत्रालय ने जम्मू सरकार को दिया आदेश, रोहिंग्या मुसलमानों को रोकने के लिए सभी कदम उठाएं
इसके बाद ग्रामीणों ने भूपेंद्र को बच्चा चोर समझकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने के बजाए उसे पीलर से बांधने के बाद हाथ-लात और डंडे से बेहरमी से पिटाई करते रहे। पिटाई से जब इन लोगों का म भर गया तो तब कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
कोतवाली थाना प्रभारी कादिर खान के मुताबिक उक्त युवक के साथ मारपीट के वीडियो में जो भी लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान औरर छानबीन करने में लगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story