Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: अपना ही वोट नहीं डाल पाएंगे दर्जनों उम्मीदवार, यह है वजह

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है। अब दूसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण के मतदान में एक दिलचस्प बात सामने आई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: अपना ही वोट नहीं डाल पाएंगे दर्जनों उम्मीदवार, यह है वजह
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है। अब दूसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण के मतदान में एक दिलचस्प बात सामने आई है।
दरअसल दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवार खुद को वोट नहीं दे पाएंगे। वे अपने मताधिकार का प्रयोग वहां नहीं कर पाएंगे, जहां से वे खुद चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि उनका नाम वहां कि वोटर लिस्ट में न होकर दूसरी जगह है।
आपको बता दें कि मरवाही प्रत्याशी अजीत जोगी ने शपथ पत्र में निवास सिविल लाइंस सागौन बंगला रायपुर बताया है। उनका नाम कोटा की मतदाता सूची में है। ऐसे में उन्हें वोट कोटा में ही डालना होगा।
इसके साथ ही दुर्ग ग्रामीण, पाटन, अहिवारा, वैशाली नगर, भिलाई नगर, बिलासपुर, तखतपुर में तीनों ही प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार खुद को वोट नहीं दे पाएंगे। इसके पहले, पहले चरण में सीएम रमन सिंह और करुणा शुक्ला भी अपना वोट नहीं डाल पायी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story