Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

देश में कोरोना संक्रमित 10 हजार से ज्यादा, महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा मरीज

सोमवार को संक्रमण के 1 हजार 242 मामले सामने आए। पढ़िए पूरी खबर-

देश में कोरोना संक्रमित 10 हजार से ज्यादा, महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा मरीज
X

रायपुर। पूरे देश में कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार कर गई है। सोमवार को संक्रमण के 1 हजार 242 मामले सामने आए। ये एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा आंकड़े है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 352 मरीज मिले। इसके बाद राजस्थान में 93 और उत्तरप्रदेश में 75 नए केस मिले हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश में 52, गुजरात में 56, जबकि बिहार में 2 और असम-मेघालय में 1-1 मरीज मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार 453 हो गई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह 8 बजे तक देश में 10 हजार 363 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 8 हजार 988 का इलाज चल रहा है। 1035 ठीक हुए हैं और 339 की मौत हो चुकी है।

और पढ़ें
Next Story