छत्तीसगढ़/ दो महीने में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं ने दी रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन की अर्जी
प्रदेश में बेरोजगारी का आलम इस कदर हावी है कि दो महीने में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन की अर्जी दे डाली। बेरोजागारी भत्ते और नये रोजगार की आस में युवाओं की रोजगार कार्यालय के बाहर लाइन लग गई है।

प्रदेश में बेरोजगारी का आलम इस कदर हावी है कि दो महीने में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन की अर्जी दे डाली। बेरोजागारी भत्ते और नये रोजगार की आस में युवाओं की रोजगार कार्यालय के बाहर लाइन लग गई है।
रोजगार एवं स्वरोजगार संचालनालय के अनुसार 31 दिसंबर 2018 की स्थिति में राज्य में 2 लाख 38 हजार 161 पंजीकृत बेरोजगार हैं। इनमें करीब डेढ़ लाख से ज्यादा पंजीयन हाल ही के नवंबर व दिसंबर में हुए हैं। इससे पहले बेरोजगारों की संख्या 22 लाख 20 हजार 235 थी।
इसीलिए यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य में अचानक युवा बेरोजगारों की संख्या डेढ़ लाख बढ़ गई है। चुनावी घोषणा ने नौकरी की तलाश में दर-दर भटकते हताश व निराश युवाओं में उम्मीद जाग गई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को 25 सौ रुपए भत्ता देने की बात कही है। वहीं कई विभागों के सरकारी पदों पर नियुक्तियां निकालने, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आदि घोषणाएं की हैं।
यही वजह है कि सभी जिला रोजगार कार्यालयों में युवा पंजीयन कराने उमड़ पड़े हैं। सरकार की घोषणा पर युवाओं को कितना भरोसा है, इसे लेकर शनिवार को रायपुर जिला रोजगार पंजीयन कार्यलाय में पहुंचे युवाओं से सीधी बात की गई।
ये कहना है बेरोजगारों का
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App