Watch Video : विधायक विकास उपाध्याय व दिलीप षड़ंगी ने बनाया कोरोना सॉन्ग, वार्डवासियों को कर रहे जागरूक
विधायक विकास उपाध्याय व दिलीप षड़ंगी ने कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए गाना बनाया है. कोरोना सॉन्ग रिलीज भी कर दिया गया है. विधानसभा के सभी वार्डों में गाने के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 20 March 2020 3:06 PM GMT
रायपुर. विधायक विकास उपाध्याय व दिलीप षड़ंगी ने कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए गाना बनाया है. कोरोना सॉन्ग रिलीज भी कर दिया गया है. विधानसभा के सभी वार्डों में गाने के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
विधानसभा में कई स्थानों पर हेल्पडेस्क खोला गया है. मास्क और सेनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है. गाने में कोरोना से बचने के उपाय बताया गया है. विधायक विकास उपाध्याय व दिलीप गीतकार दिलीप षड़ंगी ने माता शीतला से कोरोना दूर करने की प्रार्थना की है.
Next Story