कोरोना से जंग में विधायक गुलाब कमरो भी आये आगे, सहायता कोष में जमा कराये 1 लाख 10 हजार रुपए
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना COVID-19 के लड़ने और लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन जमा कराया है। गुलाब कमरो ने 1 लाख 10 हजार रुपये का चेक एसडीएम मनेन्द्रगढ़ आरपी चौहान को सौंप दिया है। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी एवं विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह उपस्थित रहे।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 25 March 2020 2:42 PM GMT
कोरिया. सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना COVID-19 के लड़ने और लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन जमा कराया है। गुलाब कमरो ने 1 लाख 10 हजार रुपये का चेक एसडीएम मनेन्द्रगढ़ आरपी चौहान को सौंप दिया है। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी एवं विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह उपस्थित रहे।
Next Story