3 दिन से लापता किशोरी की तालाब में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
बीते 23 फ़रवरी को किशोरी अपनी माँ से दुकान से बिस्किट लेकर आने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी. मृतिका के पिता गोवर्धन मरावी ने बीते ही कल किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 26 Feb 2020 5:51 PM GMT
कोटा. बीते तीन दिन से लापता 13 साल की किशोरी की तालाब में तैरती हुई लाश मिली है. मृतिका किशोरी का नाम दीपिका मरावी बताया जा रहा है. मामला नरोतीकापा का है. कोटा पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. मृतिका का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बीते 23 फ़रवरी को किशोरी अपनी माँ से दुकान से बिस्किट लेकर आने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी. मृतिका के पिता गोवर्धन मरावी ने बीते ही कल किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
Next Story