Breaking
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
17 साल का नाबालिग चोर, शौक और मौज मस्ती में खर्च करता है चोरी का माल
पिछले दिनों 27 नवंबर को बिलासपुर सरकंडा के वालिया कांपलेक्स के इलेक्ट्रानिक शॉप में लाखों की हुई चोरी का आज खुलासा हो गया। मुस्कान कंप्युटर एवं इलेक्ट्रानिक शॉप में हुई इस चोरी को एक 17 साल के नाबलिग ने अंजाम दिया था। जिसकी चोरी करते हुए सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

टीम डिजिटल/हरिभूमि,रायपुर3 Dec 2018 7:12 PM GMT
पिछले दिनों 27 नवंबर को बिलासपुर सरकंडा के वालिया कांपलेक्स के इलेक्ट्रानिक शॉप में लाखों की हुई चोरी का आज खुलासा हो गया। मुस्कान कंप्युटर एवं इलेक्ट्रानिक शॉप में हुई इस चोरी को एक 17 साल के नाबलिग ने अंजाम दिया था। जिसकी चोरी करते हुए सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
सीसीटीवी में कैद इसी फूटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की जांच पड़ताल करनी शुरू की थी जिसके बाद आज इस नाबालिग चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है शातिर नाबालिग चोर पहले भी चोरी की वारदात के चलते जेल जा चुका है। कमाल की बात यह है कि नाबालिग सिर्फ अपने शौक और मौज मस्ती के लिए चोरी करता है। आरोपी ने बताया वह स्कूटी से ही मौके पर पहुंचता था फिर सुनसान दुकान के ताले को गैती के सहारे से तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हो जाता था।
27 नवंबर को भी वह इलेक्ट्रानिक की शॉप उसी तरह से दाखिल हुआ था, इस सूचना के आधार पर एसएसपी आरिफ शेख के मार्गदर्शन में विजय अग्रवाल अति.पुलिस अघीक्षक (शहर) के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अघीक्षक पी.सी.राय, सउनि हेमंत आदित्य, प्र.आर. अनिल साहू, आर. कमल साहू, विरेन्द्र साहू, बोधराम कुम्हार, शकुन्तला साहू, विकास यादव, संतोष यादव, अविनाश पाण्डेय इस मामले की जांच शुरू की।
आरोपी चोर ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके कब्जे से उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये मोबाईल सेट 08 नग, लैपटॉप एवं साउंड सिस्टम बरामद कर थाना सरकंडा को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
Latest News, पॉलिटिकल, मनोरंजन, खेल, करियर, धर्म और अन्य खबरों के लिए Facebook से जुड़ें और Twitter पर फॉलो करें
Follow Next Story