नाबालिग प्रेमी और अधेड़ प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी जान
प्रेमी 7वीं का स्टूडेंट, प्रेमिका हॉस्टल में भृत्य

X
kanchanjwalakundanCreated On: 25 Feb 2020 1:52 PM GMT
नारायणपुर. नाबालिग प्रेमी और अधेड़ प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी. प्रेमी 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. वही अधेड़ प्रेमिका हॉस्टल में भृत्य थी. दोनों की प्रेम प्रसंग सार्वजनिक होने के बाद मृतिका को उसके पति ने छोड़ दिया था. मृतक नाबालिग का नाम रमेश पोयम और अधेड़ प्रेमिका का नाम मनाय कर्मा बताया जा रहा है. घटना बीते रविवार की है. मामला ओरछा ब्लॉक के आमापारा का है. सहायक आयुक्त केएस मसराम ने घटना की जानकारी दी है.
Next Story