मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- सुप्रीम कोर्ट का आदेश है तो भीमा मंडावी केस रिपोर्ट NIA को सौंप देंगे...

X
kanchanjwalakundanCreated On: 6 March 2020 5:55 PM GMT
बिलासपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का NIA को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब NIA को भी जागरूक व जागृत होने की जरूरत है. जिस तरह भीमा मंडावी की रिपोर्ट मांग रही है. उसी तरह झीरमघाटी की रिपोर्ट भी राज्य सरकार को सौंप देना चाहिए. भीमा मंडावी केस रिपोर्ट पर अगर SC का आदेश है तो रिपोर्ट NIA को सौंप दी जाएगी.
विधायक स्व. भीमा मंडावी की मौत की जांच राज्य सरकार करना चाहती है, इसलिए NIA को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज सरकार ने नहीं सौंपी थी. राज्य सरकार व स्टेट की जांच एजेंसी जांच करने के लिए सक्षम है. अगर सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज हो गई है तो रिपोर्ट व दस्तावेज जल्द ही सौंप दिए जाएँगे.
Next Story