छत्तीसगढ़: निगम-मंडलों में नियुक्ति जल्द, मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान

बिलासपुर.छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व बिलासपुर के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आयोग व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र चल रही है, इसके समाप्त होते ही निगम मंडल व आयोग अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। चूंकि छत्तीसगढ़ में नगर निगम व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और सत्रों के कारण नियुक्तियों में देरी हुई है। लिहाजा अब समय आ चुका है, बहुत जल्द ही इन पदों पर नियुक्तियां कर दी जाएगी। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया नामों का चयन करेंगे। वहीं आलाकमान की जिन नामों पर सहमति बनेगी उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश की सड़कों से ब्रेकर नहीं हटा पाने के सवाल पर मंत्री ताम्रध्वज साहू पहले तो उलझ पड़े फिर अपने बयान पर ही बैलेंस बनाते हुए कहा कि- मुझे कार्यवाही की जानकारी नहीं है, कि HC के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में ब्रेकर हटाने की कितनी कार्यवाही हुई है। इसी तरह PWD द्वारा ब्रेकर हटाने के मामले में लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू खुद को अनभिग्य करार दे दिए।