मंत्री शिव डहरिया बोले- मजदूरों को लाने के बाद रखेंगे क्वारेंटाइन में...
कोटा के बच्चों को घर भेजने पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि पालकों के आग्रह पर सरकार ने बच्चों को घर भेजने का फैसला लिया है. सरकार की तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं थी. सभी जगह पूरी व्यवस्था थी. मजदूरों को लाने के बाद उन्हें भी क्वारेंटाइन में रखेंगे.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 6 May 2020 1:48 PM GMT
रायपुर. कोटा के बच्चों को घर भेजने पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि पालकों के आग्रह पर सरकार ने बच्चों को घर भेजने का फैसला लिया है. सरकार की तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं थी. सभी जगह पूरी व्यवस्था थी. मजदूरों को लाने के बाद उन्हें भी क्वारेंटाइन में रखेंगे.
सीधे घर नहीं नहीं भेजा जाएगा. हमारी सरकार मजदूरों की वापसी के प्रयास में जुटी है. सभी मजदूरों की जल्द वापसी होगी. मजदूरों को दूसरे राज्यों में स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था भी सरकार करेगी. जल्द ही संबंधित राज्य सरकारों और रेलवे से समन्वय कर तारीख तय करेंगे.
Next Story