Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मंत्री गुरु रूद्र कुमार बोले- पीलिया का प्रकोप रोकने सरकार गंभीर, लगातार बदली जा रही पाइपलाइन

रायपुर में पीलिया को लेकर पीएचई मंत्री ने गुरु रूद्र कुमार ने चिंता जताई. गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि पीलिया का प्रकोप रोकने सरकार गंभीर है. पीलिया से निपटने नगरीय प्रशासन विभाग को हरसंभव मदद दे रहे हैं. आवश्यक स्थानों में लगातार पाइपलाइनबदली जा रही है. जल्द ही रायपुर में पीलिया की स्थिति नियंत्रित होगी.

मंत्री गुरु रूद्र कुमार बोले- पीलिया का प्रकोप रोकने सरकार गंभीर, लगातार बदली जा रही पाइपलाइन
X

रायपुर. रायपुर में पीलिया को लेकर पीएचई मंत्री ने गुरु रूद्र कुमार ने चिंता जताई. गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि पीलिया का प्रकोप रोकने सरकार गंभीर है. पीलिया से निपटने नगरीय प्रशासन विभाग को हरसंभव मदद दे रहे हैं. आवश्यक स्थानों में लगातार पाइपलाइनबदली जा रही है. जल्द ही रायपुर में पीलिया की स्थिति नियंत्रित होगी.

पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने दावा किया कि लॉकडाउन अवधि में भी एक लाख बुनकरों को काम मिला है. प्रदेशभर में बुनकरों की 12600 रजिस्टर्ड संस्थाएं संचालित हैं. लॉकडाउन के दौरान एक लाख 86 हजार से अधिक बुनकरों को काम दिया गया. सभी विभागों की मदद से बुनकरों के लिए काम मिल रहा है.

और पढ़ें
Next Story