लू के थपेड़ों से झुलसी राजधानी, पारा 44 के पार, मौसम विभाग ने चेताया
मौसम विभाग ने दी घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 23 May 2020 11:28 AM GMT
• शनिवार को रायपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया
• अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री रिकार्ड किया गया
रायपुर। राजधानी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को रायपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। सूरज की तेज तपिश के कारण तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही लू के थपेड़ों से भी लोग दिन भर परेशान रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं के कारण रायपुर में लू चलने लगी है। मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर 12 से शाम 4:30 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
Next Story