नवरात्रि में माता का लाइव दर्शन, कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर ने की पहल
संक्रमण को देखते हुए शक्तिपीठों में एक साथ दर्शन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी संक्रमण को देखते हुए शक्तिपीठों में एक साथ दर्शन के लिए प्रतिबंधित किया गया हो, ऐसा ही एक शक्तिपीठ जिले के कुदरगढ़ में भी स्थित है, जहां प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र पर मेले का आयोजन होता है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर में भी प्रवेश किये जाने पर रोक लगा दिया गया था, जिससे श्रद्धालु काफी दुखी थे।
श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखकर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने लाइव दर्शन कराने की तरकीब खोज निकाली। कलेक्टर दीपक सोनी ने लाइव दर्शन कराने की योजना बनाई, जिससे लोग अब घर में ही बैठकर मां बागेश्वरी के लाइव दर्शन सोशल साइटों के माध्यम से कर सकेंगे। मां बागेश्वरी के दर्शन की लाइव व्यवस्था को लेकर लोग इसको जिला प्रशासन की सराहनीय पहल मान रहे हैं।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा दर्शन के लिये सोशल साइट फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम के तीन लिंक जारी किये गए है, जिस पर जाकर श्रद्धालु सुबह 7 और शाम 6 बजे माता रानी की लाइव आरती में शामिल हो सकते हैं।