जम्मू-कश्मीर में शहीद छत्तीसगढ़ का बेटा, गांव में शोक की लहर
शहीद जवान की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 8 April 2020 4:54 AM GMT
कोंडागांव। सीआरपीएफ में पदस्थ एक जवान जम्मू-कश्मीर शहीद हो गया। जवान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम पतोडा का रहने वाला था।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान का नाम शिवलाल नेताम है। शहीद शिवलाल पतोडा के पूर्व सरपंच दुसुलाल नेताम के बेटे हैं।
जवान का शव कल फोर्स के चार्टेड प्लेन से रायपुर लाया जाएगा। जवान को माना में श्रद्धांजलि देने के बाद गृहग्राम रवाना किया जाएगा।
शहीद जवान की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। शहादत की खबर के साथ ही पूरे गांव में शोक पसरा हुआ है।
Next Story