विवाहिता ने पंखे से लटककर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

X
kanchanjwalakundanCreated On: 6 March 2020 6:05 PM GMT
बिलासपुर. विवाहिता ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. मामला सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर स्थित राजघराना कालोनी का है. विवाहिता अन्नपूर्णा रजक (30 वर्ष) की पंखे से लटकते हुए लाश बरामद की गई है.
घटना की सूचना पर मौके कु मुआयना के लिए पुलिस मृतिका विवाहिता के घर पहुंची थी. प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या करने का बताया जा रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है. हालाँकि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Next Story