ममता शर्मसार : कलयुगी माँ ने अपने 3 बच्चों को गला घोंटकर मारा, फिर कुएं में लगा दी छलांग, महिला को ग्रामीणों ने बचाया
पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. हालाँकि बच्चों को महिला ने क्यों मारा, इस बात की तस्दीक की जा रही है. वजह अब तक सामने नहीं आ पाया है. 2 वर्ष, 4 वर्ष और 6 वर्ष के मासूमों की मौत हुई है. आरोपी महिला को लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 8 April 2020 1:11 PM GMT
अम्बिकापुर. सरगुजा जिले से ममता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कलयुगी माँ ने अपने ही 3 बच्चों को गला घोंटकर हत्या कर दी. तीनों बच्चों की हत्या करने के बाद माँ ने भी कुएं में छलांग लगा दी. महिला को गांव वालों ने किसी तरह बचा लिया है. घटना सरगुजा जिले के लखनपुर की है. मामले की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुँच चुकी है.
पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. हालाँकि बच्चों को महिला ने क्यों मारा, इस बात की तस्दीक की जा रही है. वजह अब तक सामने नहीं आ पाया है. 2 वर्ष, 4 वर्ष और 6 वर्ष के मासूमों की मौत हुई है. आरोपी महिला को लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
Next Story