महासमुंद को मिली राहत, कोरोना के सभी संदिग्ध अब निगेटिव
जिन छह लोगों को संदिग्ध पाया गया था, उसमें नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी, स्वास्थ्यकर्मी और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 16 May 2020 9:50 AM GMT
महासमुंद। महासमुंद जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है। जिले में जिन छह लोगों को कोरोना का संदिग्ध माना जा रहा था, वे सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है। रैपिड टेस्ट में जिन छह लोगों को संदिग्ध पाया गया था, उसमें नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी, स्वास्थ्यकर्मी और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
अभी तक महासमुंद कोरोना के मामले में अछुता रहा है। इन छह लोगों के संदिग्ध पाए जाने के बाद आशंका बनीं थी, कि महासमुंद भी अब कोरोना वाले जिलों की लिस्ट में शामिल हो सकता है, लेकिन एम्स से आज मिली टेस्ट रिपोर्ट ने राहत की खबर दी है, कि सभी छह संदिग्ध अब कोरोना टेस्ट में निगेटिव मिल गए हैं।
Next Story