अमृत रिफाइनरी के घर पहुंचे बाराती, हकीकत जानकर उड़ गए होश, मची अफरा-तफरी
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आयकर विभाग ने आज अनोखे तरीके छापा मार कार्रवाई की। आईटी टीम ने बाराती बनकर अमृत रिफाइनरी के मालिक के घर दबिश दी। गाड़ियों पर बारात का स्टीकर लगाकर गणेश वाटिका पहुंची तो लोगों ने समझा बाराती रास्ता भटक गए हैं। इसके बाद जैसे ही आईटी ने पहचान बताई सबके होश उड़ गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 13 Feb 2019 4:38 PM GMT
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आयकर विभाग ने आज अनोखे तरीके छापा मार कार्रवाई की। आईटी टीम ने बाराती बनकर अमृत रिफाइनरी के मालिक के घर दबिश दी। गाड़ियों पर बारात का स्टीकर लगाकर गणेश वाटिका पहुंची तो लोगों ने समझा बाराती रास्ता भटक गए हैं। इसके बाद जैसे ही आईटी ने पहचान बताई सबके होश उड़ गए।
आयकर की टीम अलग-अलग नीमच की धानुका इंडस्ट्री और जावरा की अंबिका रिफाइनरी पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है यहां पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है।
करीब 250 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इनकम टैक्स की चोरी होने की सूचना पर यहां पर छापामार कार्रवाई की है। बारात की शक्ल में इनकम टैक्स विभाग का काफिला ठिकानों पर पहुंचा था और कार्रवाई अभी भी खबर लिखे जाने तक जारी है।
टीम के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कंपनी द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जा रही थी। उन्हें उम्मीद है, यहां से बड़ी मात्रा में गड़बड़ी सामने आ सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story