लोरमी SDM रुचि शर्मा हटाई गईं, पूर्व सैनिक से मारपीट मामले में कलेक्टर की कार्रवाई
रुचि शर्मा की जगह नवीन कुमार भगत को लोरमी के SDM पद की कमान सौंपी गई है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 12 May 2020 10:10 AM GMT
लोरमी। पूर्व सैनिक से मारपीट मामले की आरोपी लोरमी SDM रुचि शर्मा को हटा दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने उनका तबादला कर दिया है। रुचि शर्मा की जगह नवीन कुमार भगत को लोरमी के SDM पद की कमान सौंपी गई है।
माना जा रहा है कि ADM राजेश नशीने की जांच रिपोर्ट के बाद जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आरोपी एसडीएम रुचि शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की है। शिकायत और मामले की खबर आने के बाद जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने एडीएम राजेश नशीने को जांच का आदेश दिया था।
आपको बता दें कि शनिवार को भूतपूर्व सैनिक गोविंद राम साहू ने एसडीएम रुचि पर होम आइसोलेशन के दौरान मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। भूतपूर्व सैनिक गोविंद राम साहू लोरमी तहसील के डिंडोल गांव के रहने वाले हैं।
Next Story