4 लाख 58 हजार रुपए की लूट, व्यापारी पर जानलेवा हमला, महिलाओं पर बरसाए लात-घुसे
लॉकडाउन के बीच व्यापारी पर जानलेवा हमला और 4 लाख 58 हज़ार रुपये की लूट की वारदात की सूचना मिल रही है. पंचायत के हिसाब-किताब को लेकर नाराज 7 लोगों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला बोला है. महिलाओं पर भी लात-घुसे बरसाए गए हैं.

X
पखांजूर. लॉकडाउन के बीच व्यापारी पर जानलेवा हमला और 4 लाख 58 हज़ार रुपये की लूट की वारदात की सूचना मिल रही है. पंचायत के हिसाब-किताब को लेकर नाराज 7 लोगों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला बोला है. महिलाओं पर भी लात-घुसे बरसाए गए हैं. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक व्यापारी नीलकांत विश्वास ने शौचालय निर्माण राशि के गबन का खुलासा किया था. मामला बांदे थानांतर्गत ग्राम पानावार का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Next Story