रायपुर : नशे के लिए स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की भी मौत
शराब नहीं मिलने के कारण तीन दोस्तों ने मिलकर स्पिरिट पी ली थी। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। राजधानी में शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की मौत हो गई है। बता दें शराब नहीं मिलने के कारण तीन दोस्तों ने मिलकर स्पिरिट पी ली थी।
यह मामला गोलबाजार थाना का है, जहां दिनेश, अजय कुंजाम और असगर ने स्प्रिट का सेवन कर लिया था। बुधवार को दिनेश और असगर की मौत हो गई थी। इसके बाद अजय कुंजाम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गोलबाजार पुलिस स्पिरिट देने वाले कि तलाश में जुटी हुई है।
Next Story