Lockdown : पुलिसकर्मी को लात मारकर भागते हुए गिरा सड़क पर, उठने के बाद की बदतमीजी
आरोपी ने पुलिस से गाली-गलौज करने के बाद धमकी भी दी। पढ़िए पूरी खबर-

बैकुंठपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। जनता की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार की खबरें आ रही है। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर से सामने आया है, जहां घड़ी चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक को रोकने लात मारकर भागने लगा और अनियंत्रित होकर गिरने पर उठकर गाली-गलौज भी करने लगा।
यही नहीं पुलिस से गाली-गलौज करने के बाद धमकी भी देने लगा। पुलिस ने घूमने का कारण नहीं बता पाने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में बैकुंठपुर कोतवाली एएसआई अमर जायसवाल ने बताया कि- 'शनिवार की शाम घड़ी चौक पर ड्यूटी करते समय एतेशाम बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर आया और रुकवाने पर बाइक को तेज रफ्तार से भगाने लगा। इस दौरान वह सुरक्षा में तैनात स्टाफ को लात मारते हुए शहर की तरफ भाग रहा था। इस दौरान लडख़ड़ाकर खुद ही गिर गया। पास जाने पर उठकर फिर भागने लगा व गाली-गलौज कर पुलिस से बदतमीजी पर उतारु हो गया।'
उन्होंने बताया कि- 'वह ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट व धमकी पर उतारू था और बाहर घूमने का उचित कारण भी नहीं बता पाया। इसके बाद मामले में धारा 91 के तहत नोटिस पर वैध पहचान पत्र धारण नहीं करना स्वीकार किया। युवक के खिलाफ धारा 188, 186, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।'