लॉकडाउन : माँ की मौत बनारस में, बेटा रायपुर से चल पड़ा पैदल
युवक अपने दो दोस्तों के साथ पैदल बनारस के लिए निकल पड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। कोरोना की वजह से देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन के कारण लोग जहां हैं वहीं रहने को मजबूर हैं। इस बीच राजधानी रायपुर में फंसे एक युवक की माँ का बनारस में निधन हो गया। खबर मिलते ही युवक अपने दो दोस्तों के साथ पैदल बनारस के लिए निकल पड़ा।
मुराकीम नाम के शख्स की मां का निधन 25 मार्च को वाराणसी में हो गया। मां की मौत की खबर मिलने के बाद मुराकीम अपने दो दोस्तों विवेक और प्रवीण के साथ पैदल ही रायपुर से वाराणसी के लिए निकल पड़ा है। बताया जा रहा है कि मुराकीम और उसके दोस्त तीन दिनों में बैकंठपुर पहुंचे हैं।
मुराकीम के एक दोस्त ने बताया कि- 'हमने 20 किलोमीटर का सफर तय किया है। इस बीच कई लोगों से लिफ्ट भी ली, जब हम बैकुंठपुर पहुंचे तो वहां एक दवाई दुकानदार ने हमारी मदद की।'
Next Story