लॉकडाउन : शराब दुकान का मैनेजर गिरफ्तार, शराब ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ा
शराब भट्टी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को लोगों ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी। लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें भी बंद है। देशी और विदेशी शराब दुकानों के बंद रहने से शराबियों की हालत खराब है। वे लगातार शराब की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, वहीं क्षेत्र में कोचिये भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसाह एक मामला लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंतेली में देखने को मिला, जहां शराब दुकानशराब भट्टी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को लोगों ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को लोगों ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
शराब दुकान के मैनेजर अविनाश तिवारी और गद्दीदार परेश ठाकुर बैग में भरकर शराब गांव में बेचने के लिए ले जा रहे थे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके बैग में से शराब की बोतलें बरामद हुई। लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।