रायपुर में लॉकडाउन फेल, कपड़े, बर्तन, जूते-चप्पलों की भी खुली दुकानें
उरला में लोग दिखे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन फेल होता नजर आया और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे।
यह मामला उरला का है, जहां आज गुरुवार की सुबह प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सभी दुकानें खुल गई। कपड़े, बर्तन, जूता-चप्पल और सैलून भी खुले हुए हैं। इसके अलावा होटल, सराफा दुकानें और टेलरिंग शॉप भी खुले हुए हैं।
Next Story