राजधानी में लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां, सब्जी मंडी में हजारों की भीड़
साइंस कॉलेज मैदान की सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सके। वहीं लोग लगातार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना राजधानी में देखने को मिली।
यह मामला रायपुर की साइंस कॉलेज मैदान का है, जहां सब्जी मंडी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर लोग हजारों की संख्या में पहुंचे। वहीं प्रशासन के अधिकारी यहां से नदारद नजर आ रहे हैं।
इस मामले में एसपी आरिफ शेख ने कहा कि-'आम जनता का यह लापरवाहीपूर्ण व्यवहार दुखद है। यदि ये लॉकडाउन के उल्लंघन का सिलसिला यूँ ही चलता रहा तो सब्जी मंडी को बंद करने जैसे कड़े कदम उठाये जा सकते हैं।'
Next Story