LOCKDOWN : 16 भूतपूर्व सैनिक चाबी छीनने से आहत, अधिकारियों को लौटाया वॉलेंटियर कार्ड
भूतपूर्व सैनिक हुए बदसलूकी के शिकार। पढ़िए पूरी खबर-

X
लोरमी (मुंगेली)। कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिया देश भर में लॉकडाउन किया गया है। वहीं इस आपात स्थिति में कुछ लोग सेवा देने के लिए आगे आये और जरुरतमंदों की मदद कर रहे लोग भी बदसलूकी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेली के लोरमी से आया, जहां 16 भूतपूर्व सैनिक बदसलूकी के शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक 16 भूतपूर्व सैनिक वॉलेंटियर के रूप में कार्यरत थे। भूतपूर्व सैनिकों ने अनुविभागीय अधिकारी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ये भूतपूर्व सैनिक लगातार प्रशासन को सहयोग दे रहे थे। लेकिन भूतपूर्व सैनिक गाड़ी की चाबी लूटने व दुर्व्यवहार से हताश हो गये वहीं नाराज़ वालेंटियरो ने काम करने से तौबा कर लिया है। सैनिकों ने अनुविभागीय अधिकारी को वॉलेंटियर कार्ड वापस कर दिया है।
Next Story